नई दिल्लीभारत

राजपत्रिका : पाकिस्तानी एजेंसियों को गोपनीय जानकारी देने वाला CRPF जवान गिरफ्तार…

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जवान की पहचान मोती राम जाट के रूप में हुई है, जो वर्ष 2023 से लगातार पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIO) के संपर्क में था।

एनआईए की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि मोती राम ने राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाक एजेंटों को दीं और इसके बदले उसने आर्थिक लाभ भी उठाया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने CRPF जवान मोती राम को सोमवार (26 मई) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बताया कि जासूसी के बदले उसने पीआईओ से धन प्राप्त भी कर रहा था।

दिल्ली से गिरफ्तारी, कोर्ट ने भेजा हिरासत में
एनआईए ने मोती राम को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। विशेष अदालत ने उसे 6 जून तक NIA की हिरासत में भेजा है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा शक, नेटवर्क की तलाश जारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें हिसार की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि जासूसी करने वालों का पूरा नेटवर्क है, जो न सिर्फ संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया अफसरों को साझा करता था, बल्कि इसके बदले मोटी रकम भी प्राप्त करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button