राजपत्रिका : बंद होने के 2 साल बाद भी हजारों करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं लोग, अब भी बदल सकते हैं नोट…

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ₹2000 के नोटों को लेकर ताजा जानकारी साझा की है. साल 2023 में इन नोटों को चलन से बाहर किया गया था, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में ये नोट लोगों के पास मौजूद हैं.
98% से ज्यादा नोट लौटे, फिर भी बाकी हैं हजारों करोड़
RBI के अनुसार, अब तक ₹2000 के कुल नोटों में से 98.26% नोट वापस आ चुके हैं. इसके बावजूद करीब ₹6,181 करोड़ मूल्य के ₹2000 के नोट अभी भी लोगों के पास हैं. जब इन नोटों को बंद किया गया था, उस समय बाजार में कुल ₹3.56 लाख करोड़ मूल्य के ₹2000 के नोट सर्कुलेशन में थे.
कब और क्यों बंद किए गए थे ₹2000 के नोट?
मई 2023 में RBI ने ₹2000 के नोटों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की घोषणा की थी. इसके लिए आम लोगों को सितंबर 2023 तक बैंक और डाकघर में नोट जमा कराने या बदलवाने का मौका दिया गया था.
RBI का कहना था कि ₹2000 के नोटों का उपयोग अपेक्षित नहीं हो रहा था और इनका मकसद भी सीमित समय के लिए था, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी था.
अब भी है नोट बदलवाने का मौका (RBI Update on 2000 Notes)
अगर आपके पास अभी भी ₹2000 का कोई नोट है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप उसे RBI के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर बदलवा सकते हैं.
भारत के 19 शहरों में RBI के कार्यालय हैं, जहां यह सेवा उपलब्ध है:
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम
डाकघर से भी बदल सकते हैं नोट
अगर आपके लिए RBI का कार्यालय दूर है, तो आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के ज़रिए भी ₹2000 के नोट बदलवा सकते हैं. इससे ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सुविधा मिल रही है.
क्या करें अगर नोट अब तक नहीं बदला?
अगर आपके पास अभी भी ₹2000 का नोट है, तो जल्द से जल्द उसे बदलवाएं. हालांकि बाजार में यह नोट अब कानूनी मुद्रा (Legal Tender) नहीं है, फिर भी RBI इसे स्वीकार कर रहा है और आपको नया नोट या राशि प्रदान करेगा.