राजपत्रिका : थाना प्रभारी बम्हनीडीह कमलेश शेंडे पर कारवाही की गिरी गाज, पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच

जांजगीर चांपा : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने थाना बम्हनीडीह में आबकारी एक्ट की कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर सख्त रुख अपनाया है लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक कमलेश शेंडेय, थाना प्रभारी बम्हनीडीह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है यह कार्रवाई उस समय की गई जब सामने आया कि अवैध शराब पर की जा रही कार्रवाई महज औपचारिक बनकर रह गई थी ।
मामूली कार्यवाही और लेनदेन का आरोप
थाना बम्हनीडीह के अंतर्गत अवैध शराब के मामलों में पुलिस द्वारा सिर्फ नाममात्र की कार्रवाई की जा रही थी सूत्रों और स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस कुछ मामलों में छापेमारी के बाद अभियुक्तों से आर्थिक लेनदेन कर मामूली धाराओं में छोड़ दे रही थी इसी लेनदेन की गंभीर शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची थी, जिससे पूरा मामला संज्ञान में आया ।
पुलिस अधीक्षक ने दिखाया सख्त रवैया
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इसी सिद्धांत के तहत निरीक्षक कमलेश शेंडेय को तत्काल प्रभाव से हटाया गया।
उपनिरीक्षक भवानी सिंह को सौंपी कमान
निरीक्षक शेंडेय को लाइन अटैच किए जाने के बाद थाना बम्हनीडीह की जिम्मेदारी अब उपनिरीक्षक भवानी सिंह को सौंपी गई है भवानी सिंह फिलहाल थाना चांपा में पदस्थ थे, लेकिन अब उन्हें बम्हनीडीह का नया थाना प्रभारी बनाया गया है यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है ।
कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप
इस अचानक और सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है अन्य थाना प्रभारियों और स्टाफ को भी स्पष्ट संकेत मिल गया है कि आबकारी, जुआ, सट्टा या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि पर ढिलाई या समझौता अब भारी पड़ सकता है यह कार्रवाई पुलिसिंग की गंभीरता और प्रशासन की जवाबदेही को दर्शाता है ।