जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : मुखबिर की सूचना पर मुनूद खार के गोदाम से दवाएं बरामद, NDPS एक्ट की धाराओं में आरोपी को भेजा गया जेल

जांजगीर चांपा  :  चांपा पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी महेंद्र कुमार साहू (32 वर्ष), निवासी पेंड्री, के कब्जे से 1680 नग टेबलेट बरामद की गई हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹17,000 आंकी गई है ।

सजग पुलिस कार्रवाई से मिली सफलता

थाना चांपा की तत्परता और सजगता से यह बड़ी कार्रवाई संभव हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया गया।

गोदाम में छिपा रखी थी नशीली दवा

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि मुनूद खार स्थित अपने गोदाम में नशीली दवाएं छिपाकर रखी थीं। वहां से टेबलेट की पूरी खेप बरामद की गई।

NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही

आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी), 22, 29 NDPS एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button