राजपत्रिका : वन विभाग की मिली भगत से खपरीडीह आरा मिल में खुले आम चिरी जा रही प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी

बम्हनीडीह : वैसे तो पुरे प्रदेश भर मे सरकार ग्रामीणो के साथ मिल कर पुरे प्रदेश को हरा भरा रखने के लिये देश के प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद एक पेड़ मां के नाम से लगाकर लोगों को एक अछा संदेश दे रही है पर यह सब जांजगीर चांपा जिले के वन विभाग को ना गुजरात लग रहा है और वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और लकड़ी तस्कर सरकार द्वारा प्रतिबंधित पेड़ अर्जुन की लगातार अवैध तरीके से कटाई कर इसकी तस्करी करने कोई कसर नहीं छोड़ रही है बताया जा रहा है की वन विभाग की टिम और तस्करों के बीच काफी अच्छी सेटिंग है तभी तो खपरीडीह के आरा मिल में हरे भरे सैकड़ों अर्जुन के पेड़ों की बली चढ़ा कर उसे चिरने के लिए रखा गया है पर यह सब यहां के वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी डी एफ ओ को दिखाई नहीं दे रहा है की किस तरह से प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई कर खपरीडीह के आरा मिल संचालक इसकी चिराई कर रहा है और सरकार द्वारा लगाई गई प्रतिबंधित पेड़ों की तस्करी कर रहा है ।

डी एफ ओ साहब जब नहीं करनी थी शराब पार्टी करने वाले वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तो केवल करा दिया मेडिकल जांच
जांजगीर चांपा जिले की वन विभाग की टिम खपरीडीह आरा मिल में बैठ कर खुले आम 17 जून को शराब पार्टी कर रही थी जिसकी जानकारी पत्रकारों ने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी डी एफ ओ को दि जिसके बाद डी एफ ओ ने 5 वन कर्मियों की जिला चिकित्सालय में मेडिकल जांच कराई जिसमें डाक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की थी पर 6 दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने ड्यूटी टाइम से शराब खोरी करने वाले वन पाल वन रक्षको के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है डी एफ ओ ने केवल शराब पार्टी करने वाले वन पाल वन रक्षको को केवल कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ कर छुटकारा पा लिया है वहीं अब लोग पुछ रहे हैं की जब शराब पार्टी करने वाले वन विभाग के कर्मचारियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करनी थी तो मेडिकल जांच केव कराई गई।
खबर प्रकाशित होने के बाद खपरीडीह आरा मिल से हटाई गई अर्जुन सहित प्रतिबंधित लकड़ी
खपरीडीह स्थित आरा मिल से अब अर्जुन सहित प्रतिबंधित लकड़ी को संचालक आरा मिल से हटवाने का काम कर रहा है संचालक ने रविवार के ट्रैक्टर के माध्यम से अर्जुन सहित अन्य प्रतिबंधित लकड़ीयो को आरा मिल से हटवा कर किसी अन्य जगह पर रखवा रहा है ताकी कार्रवाई से बच सके खपरीडीह स्थित आरा मिल में सैकड़ों अर्जुन के पेड़ों की लकड़ी के बड़े बड़े गोले इस आरा मिल में चिरे जा चुके हैं और बचे गोले को आरा मिल संचालक ने रविवार को हटावा दिया है सूत्रों की मानें तो यह सब खेल वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के कहने पर संचालक ने हटवाया है ताकी उच्च अधिकारियों की टिम इस आरा मिल में कार्रवाई करने पहुंचे तो उन्हें प्रतिबंधित लकड़ी न मिले इस आरा मिल मे और उन्हें उल्टे पांव वापस जाना पड़े । इस संबंध में वन विभाग के मंत्री व प्रधान मुख्य वन संरक्षक से भी बात करने की कोशिश की गई पर उनका मोबाइल बंद आ रहा था।
वर्जन
” अभी तक कोई जवाब नहीं आया है आज आफिस भी बंद है “
हिमांशु डोंगरे
डी एफ ओ जांजगीर चांपा