जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : विश्व नशा मुक्ति दिवस पर जांजगीर-चांपा में 2 करोड़ की नशीली सामग्री का विधिवत नस्टीकरण

जांजगीर-चांपा  :  विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले में नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। जिला पुलिस द्वारा जप्त की गई करोड़ों रुपये की नशीली सामग्री को कोटाडबरी स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज की भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया। कुल 45 प्रकरणों में जब्त किए गए गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली टेबलेट व सिरप का विधिवत नस्टीकरण किया गया। यह अभियान जिले में 12 जून से चलाए जा रहे नशा मुक्ति पखवाड़े का हिस्सा रहा।

जिले भर से जब्त नशीली सामग्री को किया गया नष्ट

जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से जप्त कुल 88.644 किलोग्राम गांजा, 5068 नग टेबलेट, 38 सिरप की बोतलें और 880.63 ग्राम ब्राउन शुगर को पूर्ण कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। इन पदार्थों की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है। सभी मामलों में न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ड्रग डिस्पोजल समिति के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

भट्ठी में जलाकर किया गया विधिवत नस्टीकरण

नशीले पदार्थों को नष्ट करने की यह कार्रवाई चांपा के कोटाडबरी क्षेत्र स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फर्नेस (भट्ठी) में की गई। इस प्रक्रिया को वैज्ञानिक पद्धति और पर्यावरणीय मानकों के अनुसार अंजाम दिया गया ताकि वातावरण को नुकसान न पहुंचे। मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिकों और पर्यावरण अधिकारियों की निगरानी रही।

अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

नस्टीकरण की प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, जिला आबकारी अधिकारी अलेखराम सिदार, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी डॉ. राजाराम वैष्णव, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी समेत जिला अपराध शाखा और प्रकाश इंडस्ट्रीज के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मौके पर पूरी प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की।

नशा मुक्ति पखवाड़े में हुए जागरूकता कार्यक्रम

12 से 26 जून तक चलाए गए नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत जिले में जगह-जगह जागरूकता रैलियां, सेमिनार, छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिताएं और जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पखवाड़े का समापन 26 जून को नशीले पदार्थों के विधिवत नष्ट करने के साथ किया गया, जो कि विश्व नशा मुक्ति दिवस पर जिले की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

नशे के खिलाफ सख्त रुख में जुटी पुलिस

जिला पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार और उपयोग पर सख्ती से लगाम लगाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि नशे से दूर रहें और समाज को इस बुराई से मुक्त करने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button