राजपत्रिका : हत्या की नीयत से किशोर पर बांस से हमला करने वाला ओमप्रकाश भैना कुछ ही घंटों में गिरफ्तार..

जांजगीर-चांपा : जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी ओमप्रकाश भैना को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते किशोर साहू नामक युवक पर बांस की डंडा से वार किया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
हमले से एक दिन पहले हुआ था झगड़ा, समझाने पर भड़का आरोपी
28 जून को गांव कोसा में डोलो यादव के साथ हुए झगड़े में किशोर साहू ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी ओमप्रकाश को समझाया था कि मारपीट न करें। इसी बात को लेकर ओमप्रकाश ने रंजिश पाल ली और अगले दिन सुबह किशोर पर जानलेवा हमला कर दिया।
बांस की डंडा से किया हमला, आरोपी ने किया जुर्म कबूल
29 जून की सुबह ओमप्रकाश ने किशोर साहू पर बांस के डंडा से हमला किया। किशोर को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही अपराध क्रमांक दर्ज कर विवेचना शुरू की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पारस पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। आरोपी को गांव से पकड़ा गया और पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
पुलिस टीम की सतर्कता से चंद घंटों में सफलता मिली
इस त्वरित कार्रवाई में उप निरीक्षक पारस पटेल, सउनि फूलेश्वर सिंह सिदार, प्रमोद महार, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक राजेन्द्र राठौर, हेमंत खरे, ओमप्रकाश डहरिया, जितेन्द्र कुर्रे, यशवंत कश्यप और मनभावन पटेल की अहम भूमिका रही। टीम ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस की डंडा भी जब्त कर लिया है।