जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, सारागांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा  :   जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।


शादी के नाम पर किया विश्वासघात, युवती ने की शिकायत

सारागांव थाना क्षेत्र की एक युवती की पहचान आरोपी विरेन्द्र हंसराज ऊर्फ सोनू (28 वर्ष), निवासी कमरीद से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत और मेलजोल होने लगा। इस दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी बहानेबाज़ी करने लगा। खुद को ठगा महसूस करते हुए युवती ने 4 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

376(2)(n) के तहत मामला दर्ज, तत्काल शुरू हुई कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत पर सारागांव थाना में अपराध क्रमांक 97/25 दर्ज किया गया और आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2)(n) के तहत मामला कायम कर जांच शुरू की गई। यह धारा विशेष रूप से बार-बार बलात्कार की घटनाओं के लिए लगाई जाती है, जो इस प्रकरण की गंभीरता को दर्शाती है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को दबोचा गया

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और चांपा SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सक्रिय हुई। त्वरित खोजबीन के बाद आरोपी विरेन्द्र हंसराज को उसके गांव कमरीद भाठापारा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

थाना प्रभारी सावन कुमार सारथी और स्टाफ की तत्परता सराहनीय

इस संवेदनशील मामले में थाना प्रभारी सारागांव निरीक्षक सावन कुमार सारथी और उनके स्टाफ की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को न्याय की दिशा में राहत मिली है। ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई पीड़िता के मनोबल और विश्वास को मजबूत करती है। पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्त में आ गया और मामले की निष्पक्ष जांच का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button