राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा जिले में 10 अधिकारियों का स्थानांतरण, तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापनाएं

जांजगीर – चांपा : जिले के पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टिकोण से 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय द्वारा 19 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे स्थानांतरण आदेश में थाना प्रभारी, यातायात शाखा प्रभारी और रक्षित केंद्र के पदों पर फेरबदल किए गए हैं यह कदम विभागीय कार्यों में गति लाने एवं प्रशासनिक कुशलता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है ।
थाना प्रभारी स्तर पर कई प्रमुख बदलाव
थाना जांजगीर, शिवरीनारायण और अकलतरा में थाना प्रभारी स्तर पर बदलाव किए गए हैं निरीक्षक मणिकांत पांडेय को अब थाना प्रभारी जांजगीर बनाया गया है जबकि निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को शिवरीनारायण भेजा गया है इसके अलावा निरीक्षक भास्कर शर्मा को अकलतरा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है ।
पदस्थापना आदेश की विस्तृत सूची :
