राजपत्रिका : सावन में श्रद्धा पर भारी विज्ञापनबाजी : हर साल बड़गड़ी के सिद्धबाबा मंदिर में भगवान से ऊँचे लटकते पोस्टर, समिति मौन

बम्हनीडीह : बड़गड़ी के प्रसिद्ध सिद्धबाबा मंदिर में सावन की शुरुआत होते ही हर साल के भांति फिर इस बार दुकानों और रसूखदारों के विज्ञापन पोस्टर मंदिर परिसर में नजर आ जाएंगे । मंदिर के चारों ओर इस कदर बैनर, पोस्टर चिपका दिए जाते हैं, खुद भगवान के दर्शन भी मुश्किल हो जाते हैं । स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश है, लेकिन मंदिर समिति की चुप्पी से सवाल खड़े हो रहे हैं ।
श्रद्धा के केंद्र पर हावी प्रचार
सावन सोमवार का पावन महीना शुरू होते ही बड़गड़ी में स्थित सिद्धबाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है, लेकिन मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, परिसर की दीवारों और पेड़ो, स्तंभों पर बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं ये पोस्टर स्थानीय दुकानदारों और कुछ रसूखदार लोगों के होते हैं जो केवल प्रचार के उद्देश्य से लगाए जाते हैं । मंदिर में दर्शन के लिए आए लोगों का कहना है कि अब मंदिर पहले नहीं, पोस्टर पहले दिखाई देता है ।
मंदिर समिति की चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मंदिर समिति जानबूझकर इन विज्ञापनबाजों को मौन स्वीकृति दे रही है । समिति द्वारा कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश या रोक-टोक नहीं होने के कारण हर साल यही हालात बनते हैं । सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या समिति का ये मौन कहीं संरक्षण का संकेत तो नहीं ? अगर नहीं तो अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
पोस्टर लगाने वालों में मंदिर विरोधाभास
जिस दुकानदार या व्यक्ति को साल भर मंदिर आते नहीं देखा गया, वो सावन में सबसे पहले अपना पोस्टर लगाने के लिए आगे रहता है । स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये लोग मंदिर को प्रचार का केंद्र बना चुके हैं, न कि आस्था का । कुछ ने यह भी कहा कि ये पोस्टर श्रद्धा का नहीं, दिखावा और ब्रांडिंग का माध्यम बन गए हैं ।
गांव वालों की नाराजगी, रोक की मांग
बड़गड़ी गांव के कई श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने इस बार सख्त रुख अपनाने की बात कही है । उनका कहना है कि अगर समिति इस पर अंकुश नहीं लगाती तो वे खुद आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे । गांव के युवाओं ने कहा कि इस बार सावन सोमवार पर भगवान से पहले पोस्टर नहीं लटकने देंगे । वे चाहते हैं कि मंदिर सिर्फ पूजा-पाठ और आस्था के लिए रहे, न कि बाजारू प्रचार के लिए ।