जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया पुस्तक ‘दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा’ का विमोचन, शिक्षिका ज्योति सराफ सम्मानित

जांजगीर चांपा  :  छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत को समर्पित एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, दिव्यांग जनों के अधिकारों और अवसरों पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों से हुआ। कुरदा विद्यालय की शिक्षिका ज्योति सराफ को उनके शोधपरक योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह पुस्तक दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ सामान्य छात्रों के लिए भी समान रूप से उपयोगी होगी।

रायपुर में हुआ राज्य स्तरीय विमोचन कार्यक्रम

26 जुलाई को रायपुर स्थित होटल सॉलिटेयर में राज्य स्तरीय विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा’ नामक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह प्रयास दिव्यांग जन और उनके परिवारों के लिए एक मार्गदर्शक साबित होगा। उन्होंने शिक्षकों के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा, “जहां भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा।”

शिक्षिका ज्योति सराफ को मिला रचनात्मक योगदान के लिए सम्मान

इस अवसर पर कुरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता ज्योति सराफ को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उनके योगदान को रचनात्मक, शोधपरक और समाजोपयोगी बताते हुए आयोजकों ने विशेष सराहना की। ज्योति सराफ ने बताया कि पुस्तक में दिव्यांग जनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, सरकारी सुविधाएं, आवेदन प्रक्रियाएं, संपर्क सूत्र और संसाधनों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है।

QR कोड और ऑडियो सामग्री से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा

पुस्तक की एक खास विशेषता इसमें जोड़े गए QR कोड हैं, जिन्हें स्कैन कर छात्र वीडियो कंटेंट देख सकते हैं। यह सामग्री विषय को रोचक और समझने योग्य बनाती है। साथ ही दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए पुस्तक को ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। सामान्य विद्यार्थी भी इस पुस्तक से लाभान्वित हो सकेंगे।

राज्य भर के शिक्षकों ने दिया योगदान

इस पुस्तक के निर्माण में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के चुनिंदा शिक्षकों ने लेखन कार्य किया है। मुख्य संपादक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका शारदा, तकनीकी व भाषा संपादन धर्मानंद गोजे एवं वसुंधरा गोजे द्वारा किया गया है। पुस्तक प्रभारी प्रीति शांडिल्य रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य ए के गुप्ता, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और सराफ परिवार के सदस्यों ने ज्योति सराफ को बधाई दी और इसे पूरे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।

राजपत्रिका : डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया पुस्तक 'दिव्यांगता: अधिकार, अवसर और आशा' का विमोचन, शिक्षिका ज्योति सराफ सम्मानित KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button