राजपत्रिका : लछनपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात, सरपंच के पिता से दुकान के भीतर छीना गया सोने का लॉकेट

जांजगीर-चांपा : जिले के ग्राम लछनपुर में एक साहसिक लूट की वारदात सामने आई है। गांव में संचालित राशन दुकान में रविवार शाम करीब 6:30 बजे दो युवकों ने सरपंच गेंदराम कुर्रे के पिता दुखीराम कुर्रे से सोने का लॉकेट लूट लिया। घटना के समय बारिश हो रही थी, जिसका फायदा उठाकर बाइक सवार लुटेरे आए और भाग निकले। यह वारदात गांव के बीचोंबीच हुई, जहां राशन दुकान सरपंच के घर में ही चलती है ।
बारिश का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम
रविवार शाम लछनपुर गांव में तेज बारिश हो रही थी। उसी दौरान दो युवक बाइक में सवार होकर राशन दुकान पहुंचे। एक युवक बाइक स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा जबकि दूसरा युवक दुकान के भीतर घुसा। उसने सामान खरीदने का बहाना किया और जैसे ही दुखीराम कुर्रे सामान दिखाने के लिए उठे, युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। इसके बाद वह तेजी से बाहर निकला और दोनों युवक बाइक में बैठकर फरार हो गए ।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी, पुलिस को दी गई जानकारी
घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। सरपंच गेंदराम कुर्रे के अनुसार, लुटेरों ने खुद को चांपा थाना चौक क्षेत्र का निवासी बताया था, लेकिन उनका हुलिया अपरिचित था। घटना के तुरंत बाद सरपंच ने चांपा थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच सहित संभावित मार्गों पर नाकेबंदी की कार्रवाई शुरू की है ।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के बाद चांपा पुलिस सक्रिय हो गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। सरपंच ने बताया कि दुकान में CCTV नहीं है, लेकिन मुख्य सड़क पर लगे कुछ कैमरे मददगार साबित हो सकते हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से भी जानकारी ली है और बाइक की पहचान के प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
गांव के बीचोंबीच इस तरह की लूट की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खास तौर पर जब दुकान कोई आम नहीं, बल्कि सरपंच के घर से संचालित होती है, तब सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजिमी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार है जब इस तरह की लूट की घटना गांव में हुई है। कई लोगों ने रात में गश्त की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हो ।
प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग
घटना के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक स्थानों और दुकानों के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। सरपंच ने भी अपील की है कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी घटनाएं पहले न के बराबर थीं, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं, इसलिए पुलिस और प्रशासन को गांवों की सुरक्षा पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ।