राजपत्रिका : भंवरमाल गांव के नया तलब में डूबने से बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम

बम्हनीडीह : थाना क्षेत्र बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत भंवरमाल में मंगलवार शाम एक दुखद घटना में 62 वर्षीय बुजुर्ग मोहन लाल यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि वे कल शाम को घर से निकले थे और उनका शव आज सुबह गांव के ‘नया तलब’ में मिला । ग्रामीणों का मानना है कि पैर फिसलने से वे पानी में जा गिरे और डूब गए । इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है ।
शाम को निकले थे घर से, तालाब में मिला शव
मोहन लाल यादव मंगलवार की शाम को घर से किसी काम के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की । सुबह कुछ ग्रामीणों को नया तलब के पास उनके लोगो को कुछ दिखा, जिसके बाद तालाब में खोजबीन की गई । कुछ ही देर में शव बरामद कर लिया गया ।
पैर फिसलने से गिरने की जताई जा रही आशंका
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि संभवतः मोहन लाल यादव तालाब के किनारे से गुजर रहे थे, तभी पैर फिसल गया और वे पानी में जा गिरे । चूंकि वे बुजुर्ग थे और तैर नहीं पाए होंगे, इस कारण समय रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका । मौके पर पहुंची बम्हनीडीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
गांव में पसरा मातम, अंतिम संस्कार की तैयारी
मोहन लाल यादव की मौत की खबर से पूरे भंवरमाल गांव में शोक की लहर फैल गई । वे एक शांत स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे । गांव के सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे । परिजन भी गहरे दुख में हैं और गांव वालों की मदद से अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है ।
सरकारी चेतावनियों के बावजूद ग्रामीण बरत रहे लापरवाही
प्रशासन लगातार बरसात के मौसम में नदी, तालाब और अन्य जलस्रोतों के पास न जाने की चेतावनी दे रहा है, लेकिन इसके बावजूद कई ग्रामीण इन बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं । हर साल ऐसी घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है । अधिकारियों का कहना है कि पंचायत स्तर पर लोगों को और अधिक जागरूक करने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं टाली जा सकें ।