जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा: 1 साल पहले लव मैरिज करने वाली पूजा की सड़क दुर्घटना में मौत

जांजगीर चांम्पा : मृतिका पूजा केवट लगभग 1 वर्ष पहले राहुल साहू से लव मैरिज (भाग के शादी ) की थी । राहुल ,पूजा , ओर प्रकाश साहू (देवर ) तीनों दिन में बिलासपुर गए थे , जहां पर पूजा अपने बहन से मिली, लव मैरिज होने के कारण पूजा अपने मायका नहीं गई थी,अपने बहन से मिलने के बाद प्रकाश साहू जिसका घर बिलासपुर में है वहां गए.

वहां से तीनों रात को मोटर सायकल क्रमांक CG 22 V 6327 से वापस आ रहे थे ओवर ब्रिज अकलतरा के पास पहुंचे थे उसी समय लगभग 12 से 1 बजे रात्रि में मोटर सायकल से सामने का ब्रेक मारने से अनियंत्रित हो के गिर गए जिससे पूजा की सिर में चोट आया वह गंभीर रूप से घायल हो गई, पूजा के पति राहुल ओर प्रकाश को भी चोट आया है। गिरने के बाद बाइक में पीछे से आ रही ट्रेलर चढ़ गया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया । घायलों का इलाज अकलतरा हॉस्पिटल में किया गया है।



पूजा को इलाज के लिए लेकर आए जहां डाक्टर साहब मृत घोषित कर दिए , जिस पर से मर्ग इंटीमेशन चाक कर जांच में लिया गया है,डाक्टर साहब के द्वारा शॉर्ट pm report me accidental लिखकर कर दिए है । घटना स्थल का निरीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी से कराया गया है , घटना स्थल निरीक्षण ,PM report से अभी तक की जांच मे स्पष्ट है कि मृतिका की मृत्यु एक्सीडेंट से सिर में चोट आने के कारण हुआ है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button