जांजगीर चांपाशिवरीनारायण

राजपत्रिका : शिवरीनारायण को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान, GFC में 3 स्टार का सम्मान

जांजगीर चांपा  :  जिले के शिवरीनारायण नगर पंचायत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में छोटे नगरीय निकाय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर 32वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही GFC के तहत 3 स्टार का सम्मान भी हासिल किया। यह सम्मान 12 अगस्त 2025 को बिलासपुर के बाहरपुर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री अरुण साव द्वारा प्रदान किया गया। यह उपलब्धि तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश कुमार साहू के कार्यकाल में स्वच्छता क्षेत्र में लागू की गई नई व्यवस्थाओं और अभिनव पहलों का परिणाम है।


टाइमिंग, रोस्टर और रियल टाइम सफाई से मिली सफलता

शिवरीनारायण एक धार्मिक व पर्यटन नगरी है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। फ्लोटिंग पॉपुलेशन और त्योहारों के दौरान भारी भीड़ के चलते सफाई व्यवस्था चुनौतीपूर्ण रहती थी। इसे देखते हुए तत्कालीन सीएमओ राकेश कुमार साहू ने स्मार्ट टाइमिंग और रोस्टर सिस्टम लागू किया। अधिशेष कर्मचारियों को सफाई कार्य में लगाया गया, वार्डवार सफाई दल की तैनाती हुई, और प्रमुख स्थलों पर दिनभर सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही आपात सफाई कार्यों के लिए विशेष टीम और JCB तैनात की गई, जिससे सफाई शिकायतों में 95% कमी आई।


वैज्ञानिक अपशिष्ट प्रबंधन से स्वच्छता में सुधार

नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और सोर्स सेग्रीगेशन को सख्ती से लागू किया गया। SLRM सेंटर को व्यवस्थित कर गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निपटान सुनिश्चित किया गया। गीले कचरे से खाद तैयार कर स्थानीय उपयोग के लिए उपलब्ध कराई गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी शासन के निर्देशानुसार लागू किया गया, जिससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था और सुदृढ़ हुई।


जनप्रतिनिधि, प्रशासन और नागरिकों का संयुक्त प्रयास

यह उपलब्धि केवल प्रशासनिक पहल का नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों और नागरिकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। त्योहारों, मेलों और पर्यटन सीजन में भी नगर ने सफाई व्यवस्था को बनाए रखा। स्थानीय नागरिकों ने भी कचरा अलग करने और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग दिया।


अब सरसीवा को नई पहचान दिलाने की तैयारी

वर्तमान में राकेश साहू का स्थानांतरण नगर पंचायत सरसीवा में हो चुका है। उनका कहना है कि जैसे शिवरीनारायण को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाया, वैसे ही सरसीवा को भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में विशेष पहचान दिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए वे वहां के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button