बिलासपुर

राजपत्रिका : शिक्षिकाओं की दोस्ती दुष्मनी में तब्दील, पति ने बात करने से किया मना, तो सहेली ने पति के साथ मिलकर पीटा…

बिलासपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी विहार में शिक्षिका के घर हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. मामला दो सहकर्मी शिक्षिकाओं की दोस्ती से शुरू होकर अब कड़वी दुश्मनी में बदल गया है. जिस दंपत्ति पर पहले हमला हुआ था, उनकी शिकायत पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की. उल्टा आरोपी पक्ष से जवाब लेने गए पीड़ित पति और उसके साथियों पर ही कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया. अब जमानत मिलने के बाद पीड़ित दंपत्ति ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


दरअसल, मामला दो सहकर्मी शिक्षिकाओं के आपसी विवाद से जुड़ा है. जेपी विहार निवासी मीनाक्षी शर्मा और सिरगिट्टी क्षेत्र के सूर्या विहार निवासी नेहा पांडेय दोनों चकरभाठा क्षेत्र के एक ही स्कूल में कार्यरत हैं. शुरू में दोनों परिवारों का आना-जाना था, लेकिन मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा को पत्नी की नेहा के साथ अधिक नजदीकी पसंद नहीं थी. इस वजह से मीनाक्षी ने नेहा से दूरी बनाना शुरू किया.

बताया जा रहा है कि जब नेहा ने वजह पूछी तो मीनाक्षी ने साफ कहा कि पति को यह दोस्ती मंजूर नहीं है. इससे नाराज होकर नेहा ने अपने पति सोनू प्रकाश को पूरी बात बताई. आरोप है कि इसके बाद 10 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे नेहा और उसका पति मीनाक्षी शर्मा के घर पहुंचे और विवाद के दौरान मीनाक्षी के पति मुकेश पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई पत्नी और बच्चों से भी धक्कामुक्की हुई. पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों भाग निकले. इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई.


इधर, घटना के बाद मुकेश शर्मा अपने दो साथियों के साथ नेहा के घर पहुंचे. वहां दरवाजा नहीं खोलने और भीतर से गाली-गलौज करने पर नाराज होकर उन्होंने घर में तोड़फोड़ की, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद नेहा ने सिरगिट्टी थाने में मुकेश शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुए मुकेश ने अब सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपते हुए दावा किया है कि पहले उनके साथ ही मारपीट की गई थी.


मुकेश और मीनाक्षी का आरोप है कि नेहा अक्सर उनके बीच झगड़ा कराती थी और मीनाक्षी को पति के खिलाफ भड़काती थी. इसी कारण नेहा और उसके पति ने उनके घर में घुसकर हमला किया. पीड़ित दंपत्ति का कहना है कि पुलिस ने मामले में मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया है, जबकि वे सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button