जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : चांपा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ घूम रहे दो आरोपियों को धर दबोचा, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

जांजगीर चांपा  :  जिले के चांपा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं 25 और 27 के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम को विशेष निर्देश दिए। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में चांपा पुलिस पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुई।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और स्थान

पुलिस ने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्टेशन के पास और अग्रसेन चौक कोरबा रोड के पास अलग-अलग स्थानों पर दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान सत्यम दास महंत (21 वर्ष, गणेश होटल के पीछे) और प्रमोद दास महंत (25 वर्ष, कोरबा रोड भीखा तालाब के पास) के रूप में हुई। दोनों आरोपियों से धारदार हथियार जब्त किए गए।

कर्मचारियों का विशेष योगदान

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, प्रधान आरक्षक नर्सिंग बर्मन, आरक्षक शंकर राजपूत, मुद्रिका दुबे, संजय साहू और विरेश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button