सक्ती
राजपत्रिका : जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

सक्ती : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत आज जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों में सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है। आज सुबह से ही सभी नगरीय निकाय अंतर्गत मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। बाराद्वार के हाई स्कूल मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता छोटेलाल यादव अपनी पत्नी सोनबाई यादव के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 2 बाराद्वार पहुंचकर उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किए। इसी प्रकार जिले के अन्य सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक उपयोग करते हुवे मतदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतदान हो रहा है। जिसमें मतदाता स्वस्फूर्त पहुंचकर मतदान कर रहे है।