जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव की अगुवाई में बलौदा पुलिस ने 4 साल पुराने मर्ग प्रकरण का किया बड़ा खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा  :  बलौदा पुलिस ने 4 साल पुराने मर्ग प्रकरण का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर मृतक भूखल रोहिदास की साजिशन हत्या कर शव को जलाकर पहचान मिटाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।

4 साल पुराना मामला आया सामने

8 नवंबर 2020 को पंतोरा चौकी क्षेत्र के छाता जंगल के पास नहर किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला था। मामले में मर्ग कायम कर जांच की गई थी। मृतक की पहचान बाद में ग्राम बगडबरी निवासी भूखल रोहिदास के रूप में हुई थी। शुरुआती जांच में कोई सुराग न मिलने से मामला वर्षों तक अज्ञात ही रहा ।

हत्या की साजिश रचने वाली निकली महिला

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की बेटी राजिम उर्फ रजनी बाई ने ही इस हत्या की साजिश रची थी। जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद, शराब बिक्री में झगड़े और पिता पर शंका के चलते उसने अपने परिचितों को हत्या करने की योजना में शामिल किया। राजिम बाई ने आरोपी पुरुषोत्तम खुंटे और राजाबाबू खुंटे को रुपए का लालच देकर हत्या करवाई ।

इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने भूखल रोहिदास को अपने साथ बाइक पर ले जाकर शराब में चुहा मार दवा मिला दी। इसके बाद मृतक के सिर पर पत्थर से वार किया गया और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया। पहचान छिपाने के लिए शव को छाता जंगल की तरफ फेंक दिया गया। इस तरह साजिश को अंजाम देकर आरोपियों ने वारदात को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की ।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

जांच के दौरान आरोपी राजाबाबू खुंटे ने दूसरे मामले में पकड़े जाने पर हत्या की वारदात स्वीकार की, जिसके बाद मर्ग डायरी को पुनः जांच में लिया गया। थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, सउनि प्रतिभा राठौर, प्रआर गजाधर पाटनवार, नवीन क्षत्रीय, आर श्याम राठौर, प्रहलाद निर्मलकर, ईष्वरी राठौर, संदीप डहरिया, दीपक जायसवाल और मआर करूणा खैरवार सहित पूरी टीम ने मिलकर 4 साल पुराने मामले को सुलझाया । पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना क्षेत्र में की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button