जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : हास्य कवि हीरामणी वैष्णव ने कवि सम्मेलनों में मचाई धूम, बालको और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया

जांजगीर चांपा  :  शिवरीनारायण के सुप्रसिद्ध कवि हीरामणी वैष्णव अपनी हास्य कविताओं से पूरे देशभर में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और वेदांता समूह में कार्यरत वैष्णव न केवल सोशल मीडिया पर लाखों दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित कवि सम्मेलनों में लगातार आमंत्रित किए जा रहे हैं।

कवि सम्मेलनों की लड़ी में लगातार आमंत्रण

हीरामणी वैष्णव गणेश उत्सव के दौरान भी देशभर में व्यस्त रहेंगे। 28 अगस्त को शिवरीनारायण, 29 अगस्त को फेस 1 कोरबा, 30 अगस्त को जोबट (मध्यप्रदेश), 31 अगस्त को केकड़ी (राजस्थान), 1 सितंबर को इंदौर और 2 सितंबर को नरसिंहपुर में उनकी प्रस्तुति होगी। इसके पहले भी अगस्त माह में वे मुंगेली, लैलूंगा, गोरखपुर और रायबरेली में मंचों पर अपनी हास्य कविताओं से दर्शकों को लोटपोट कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर हीरामणी वैष्णव के तीन लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। उनके 50 से अधिक वीडियोज़ पर मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। उनकी कविताएं हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को आकर्षित कर रही हैं। यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है।

छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न से सम्मानित

प्रदेश की सबसे बड़ी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन ने 2024 में उन्हें “छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न” से सम्मानित किया था। मात्र ढाई वर्षों में उन्होंने देश के 12 अलग-अलग राज्यों में 125 से अधिक कवि सम्मेलनों और कॉमेडी शो में अपनी प्रस्तुति देकर बालको, कोरबा और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

सफलता का श्रेय परिवार और सहयोगियों को दिया

हमारे संवाददाता से बातचीत में हीरामणी वैष्णव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता धनेश्वरी वैष्णव, अनुज पूर्णानंद वैष्णव और अपने गुरुजनों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने बालको-वेदांता के सीईओ राजेश कुमार, मेटल सीईओ आरके सिंह, सीएचआरओ प्रज्ञा पांडेय, एचआर हेड राहुल सिंह, सीसी हेड सुची मिश्रा, आईआर हेड विजय चंद्रा सहित अपने सहयोगियों और सहकर्मियों के योगदान को भी अहम बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button