जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : शिवरीनारायण में रेत माफियाओं पर प्रशासन का डंडा, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

जांजगीर चांपा   :  धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में लंबे समय से सक्रिय रेत माफियाओं पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चला। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के सख्त निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू और पी.डी. जाड़े की संयुक्त टीम ने अवैध डंपिंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 40 से 50 ट्रैक्टर जब्त कर उन्हें महानदी में डिस्पोज कराया। कार्रवाई के बाद माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई ने अपने अवैध स्टॉक हटाने शुरू कर दिए हैं । लंबे समय से खुलेआम रेत डंपिंग और ऊंचे दाम पर बिक्री से परेशान जनता अब राहत की सांस ले रही है। धार्मिक नगरी और ऐतिहासिक महत्व वाले शिवरीनारायण को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की इस पहल की सराहना लोग कर रहे हैं। वहीं कई माफिया भूमिगत हो चुके हैं, लेकिन विभाग की पैनी नजर उन पर बनी हुई है और आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

माफियाओं पर करारा वार, ट्रैक्टर जब्त, कलेक्टर का सख्त निर्देश और चेतावनी

खनिज अधिकारी अनिल साहू और पी.डी. जाड़े की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश देकर अवैध डंपिंग को हटाया और लगभग 40-50 ट्रैक्टर जब्त किए। इन डंप को महानदी में डिस्पोज कर साफ संदेश दिया गया कि अवैध कारोबार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने साफ कहा है कि जिले में किसी भी तरह का अवैध उत्खनन, परिवहन और डंपिंग स्वीकार्य नहीं है। अगर भविष्य में कोई माफिया या व्यक्ति पकड़ा गया तो खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21(5) और 23(A) के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही अवैध वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी लागू की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button