राजपत्रिका : अकलतरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गांजा तस्करी से लेकर जुआ खेल तक पर कसा शिकंजा, थाना प्रभारी की भूमिका सराहनीय

जांजगीर चांपा : जिले में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में अकलतरा पुलिस ने लगातार बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं। गांजा तस्करी के मामले में मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को दबोच कर लाखों का मादक पदार्थ बरामद किया गया, वहीं दूसरी तरफ कोटमीसोनार में 07 जुआरियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था का संदेश दिया गया। इन दोनों सफल कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा की निर्णायक भूमिका रही, जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया ।
गांजा तस्करी का बड़ा भंडाफोड़
अकलतरा रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस ने रेलवे पुलिस के सहयोग से छापा मारकर दो आरोपियों नेपाल सिंह और प्रदीप सिंह (दमोह, मध्य प्रदेश निवासी) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 किलो 820 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये आँकी गई, बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
कोटमीसोनार में जुआरियों पर कार्रवाई
इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर ग्राम कोटमीसोनार के अटल चौक तालाब के पास रेड कार्रवाई कर 07 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5100 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया ।
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की भूमिका
दोनों ही कार्रवाइयों में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा का नेतृत्व निर्णायक साबित हुआ। उनकी सक्रियता और सतर्कता के कारण पुलिस टीम ने अपराधियों को मौके पर पकड़कर जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत किया। जुआ, सट्टा और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में उनकी यह पहल आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा कर रही है ।
पुलिस टीम का योगदान
गांजा तस्करी और जुआरी गिरफ्तारी की इन कार्रवाइयों में उपनिरीक्षक के.के. साहू, एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक राकेश चतुर्थी, आरक्षक अजीत सिंह राज, उमेश यादव और विजय राठौर सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश और थाना प्रभारी के नेतृत्व में ऐसी कार्रवाइयों से साफ है कि अकलतरा पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है ।