राजपत्रिका : घर में घुसकर आपसी रंजिश पर हुई मारपीट, 6 आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए

जांजगीर चांपा : जिले के थाना पामगढ़ क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच घर के अंदर घुसकर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।
आपसी रंजिश में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया
प्रार्थी आदित्य खरे और रघुराज केंवट ने थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोनों पक्ष आपसी रंजिश के चलते रात करीब 9 बजे अपने-अपने घरों में घुसकर एक-दूसरे पर राड, डंडा और हाथ-मुंह से हमला किया। गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस झगड़े में दोनों पक्ष के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि पार्टी नम्बर 1 में रामप्रसाद केंवट (43 वर्ष), संतोष केंवट (42 वर्ष) और सोहित उर्फ रोहित केंवट (34 वर्ष) तथा पार्टी नम्बर 2 में पप्पू खरे (44 वर्ष), आदित्य खरे (24 वर्ष) और समीर खरे (19 वर्ष) शामिल थे। सभी आरोपी साकिनान मेकरी थाना पामगढ़ के रहने वाले हैं ।
जांच में सभी आरोपियों ने किया जुर्म कबूल
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की। सभी आरोपियों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। घटना में प्रयुक्त राड और डंडा बरामद कर विधिवत कार्रवाई की गई । थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही में सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया । उप पुलिस अधीक्षक विजय पैकरा, निरीक्षक मनोहर सिन्हा, थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि सरोज पाटले, रामदुलार साहू, प्रआर. अजय कंवर, आर. नवीन रात्रे, चंद्रशेखर कैवर्त एवं यशवंत पाटले की कुशल और समय पर कार्यवाही को सराहा गया है ।