राजपत्रिका : अकलतरा में अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री का भंडाफोड़, पुलिस और महिला कमांडो ने मिलकर चलाया ताबड़तोड़ रेड अभियान

जांजगीर चांपा : जिला में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की लगातार सघन कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को थाना अकलतरा पुलिस टीम ने महिला कमांडो टीम के साथ मिलकर ग्राम चंगोरी में छापेमारी कर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वालों पर बड़ा हमला बोला। इस कार्रवाई में कुल 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 196 डिब्बा महुआ लाहन बरामद किया गया। मौके पर ही अवैध सामग्री को नष्ट कर दिया गया ।
पुलिस ने ग्राम चंगोरी निवासी बबलू पटेल (उम्र 32 वर्ष) को अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास से कुल 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी है ।
इस प्रभावी अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशानुसार किया गया। निरीक्षक भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी अकलतरा, एवं महिला कमांडो टीम की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से यह कार्यवाही सफल साबित हुई ।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने आगे बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।
यह कार्रवाई राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप और जनहित में की जा रही है ताकि समाज में शराब के अवैध कारोबार से जुड़ी अपराध गतिविधियों को जड़ से समाप्त किया जा सके। जनता से भी अपील की गई है कि वे अवैध शराब विक्रेताओं की सूचना पुलिस को दें, ताकि मिलकर प्रदेश को सुरक्षित बनाया जा सके ।