राजपत्रिका : लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में मनमानी वसूली को लेकर अभिभावकों का जोरदार विरोध, जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज

जांजगीर चांपा : शिवरीनारायण क्षेत्र के लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल फिर से विवादों में आ गया है स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि स्काउट गाइड, वार्षिक समारोह व अन्य आयोजनों के नाम पर छात्रों से मनमाने तरीके से अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है । अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा के अधिकार कानून के बावजूद स्कूल प्रबंधन बिना शासन से अनुमति या निर्देश के स्काउट गाइड के लिए प्रति छात्र 800 रुपये अतिरिक्त वसूल रहा है। साथ ही, 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रम में वेशभूषा का किराया भी सामान्य बाजार दर से अधिक वसूला गया, जिससे मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया ।
अभिभावक सुरजीत केशरवानी ने कहा, “स्कूल शिक्षा सेवा की जगह व्यवसाय बन चुका है। हर आयोजन में अतिरिक्त शुल्क लगाकर अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है।” कई अभिभावकों ने गुमनाम रहते हुए भी नाराजगी जताई और बताया कि विरोध करने पर बच्चों को मानसिक रूप से परेशान किया जाता है ।
जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने कहा, “मुझे अभी आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।”
लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, “स्कूल द्वारा केवल इंटरेस्टेड छात्रों से ही शुल्क लिया जाता है। किसी भी अभिभावक या छात्र को जबरन शुल्क नहीं वसूला गया ।”
अभिभावकों का कहना है कि यदि शिक्षा विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे सामूहिक आंदोलन की तैयारी में हैं। जिले के अन्य नगर व गांवों से भी इसी प्रकार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
अब देखना है कि जिला शिक्षा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं और शिक्षा विभाग निजी स्कूलों की मनमानी पर कितना सख्ती दिखाता है ।





