राजपत्रिका : ग्राम पंचायत पुछेली की 20 वर्षीय युवती लापता, नागरिकों से जानकारी देने हेतु अनुरोध

बम्हनीडीह : ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुछेली निवासी सरस्वती धनवार (उम्र 20 वर्ष) पिता रामलाल धनवार जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही हैं, सोमवार दिनांक 08/09/2025 से घर से लापता हैं ।

परिजनों द्वारा कई स्थानों पर खोजबीन की गई, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार का पता नहीं चल सका है । सरस्वती धनवार के परिजन काफी चिंतित हैं । उन्होंने बताया कि युवती का दीमागी हालत कमजोर है, इस कारण से उनका बिना सहायता घर से बाहर चले जाना अत्यंत गंभीर मामला बन गया है ।
परिजनों का कहना है कि वे स्वयं उसे खोजने में असमर्थ हो चुके हैं और इस स्थिति में उनके घर का वातावरण तनावपूर्ण हो गया है । परिजन और गांववासी सभी जनमानस से अनुरोध कर रहे हैं कि यदि किसी को भी सरस्वती धनवार के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 9340869257 पर तत्काल संपर्क करें ।
परिजन अपने बहुमूल्य सदस्य को वापस घर लाने के लिए जनमानस से हाथ जोड़कर मदद की अपील कर रहे हैं ताकि सरस्वती धनवार जल्द से जल्द अपने घर लौट सके ।