राजपत्रिका : फेसबुक पर ड्रीम गर्ल बनकर युवक ने ठगे 25 लाख, अकलतरा पुलिस ने उतारा ‘ड्रीम गर्ल ‘ का भूत

जांजगीर चांपा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां करन साहू नामक युवक ने फेसबुक पर लड़की बनकर चैटिंग की और प्रार्थी को सुहाने सपनों में उलझाकर लगभग 25 लाख रुपये हजम कर गया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
जब लड़का निकला लड़की
प्रार्थी ने फेसबुक पर “सुहानी” नाम से एक लड़की को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा । चैटिंग शुरू हुई और बातों-बातों में ‘आई लव यू’ से लेकर ‘पैसे दो प्लीज’ तक पहुंच गई । लेकिन यहां ट्विस्ट ये था कि वह लड़की दरअसल भाटापारा का करन साहू निकला ।
मां-बाप बीमार, बहन डॉक्टर… और पैसे गायब
आरोपी ने कभी मां की तबियत का बहाना बनाया, कभी पिता का इलाज तो कभी बहन का MBBS एडमिशन । प्रार्थी भी ‘संवेदनशील’ साबित हुए और लगातार फोन पे से रकम ट्रांसफर करते रहे। देखते-देखते 25 लाख रुपये पानी की तरह बह गए ।
जुआ, पल्सर और ड्रीम गर्ल की कहानी
पुलिस पूछताछ में करन साहू ने बताया कि वह जुए का आदी है। घरवालों ने निकाल दिया तो उसने “ड्रीम गर्ल” फिल्म देखकर ठगी करने का आइडिया पकड़ा। ठगे हुए पैसों से उसने पल्सर मोटरसाइकिल खरीदी और बाकी रकम जुए में हार दी। यानी न लड़की मिली, न पैसे बचे बस पुलिस की रिमांड जरूर मिल गई ।
पुलिस का असली ‘हीरोपंती’
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और SDOP प्रदीप सोरी के नेतृत्व में आरोपी करन साहू उर्फ पूजा साहू को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा समेत पूरी टीम ने भागीदारी निभाई। पुलिस ने आरोपी की पल्सर बाइक और मोबाइल सिम जब्त कर उसे जेल की रिमांड पर भेज दिया ।