राजपत्रिका : प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत का दो दिवसीय दौरा, पहले आगमन पर जिलेभर में स्वागत की तैयारी

सक्ती : जिले के प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत कल से अपने दो दिवसीय दौरे पर सक्ती पहुंच रहे हैं। उनके पहले दौरे को लेकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां फल, लड्डू और हसौद के प्रसिद्ध पेड़ों से उनका तौल कर स्वागत किया जाएगा। मंत्री अपने दौरे में जनता से मुलाकात, संवाद और विभागीय समीक्षा बैठकों में शामिल होंगे ।
स्वागत को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल
प्रभारी मंत्री के स्वागत की तैयारियां सक्ती से लेकर गांवों तक देखने को मिल रही हैं। समर्थक जगह-जगह तोरण द्वार, बैनर और फूल मालाओं से स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। मंत्री के आगमन पर फल, लड्डू और हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर स्वागत का कार्यक्रम भी रखा गया है। कार्यकर्ताओं में यह पहला दौरा उत्सव जैसा माहौल लेकर आया है ।
जनता से संवाद और समस्याओं पर चर्चा करेंगे मंत्री
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री जिले के आम नागरिकों से मुलाकात कर संवाद करेंगे। लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश भी देंगे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच सीधे संवाद स्थापित करने पर मंत्री विशेष जोर देंगे। इस दौरान विकास कार्यों की प्रगति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी ।
कार्यकर्ताओं से बैठक और रात्री विश्राम सक्ती रेस्ट हाउस में
पहले दिन देर शाम मंत्री गुरु खुशवंत जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में संगठन की गतिविधियों, आगामी योजनाओं और स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके बाद उनका रात्रि विश्राम सक्ती रेस्ट हाउस में निर्धारित किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने उनके ठहरने और सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है ।
15 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में विभागीय समीक्षा बैठक
दूसरे दिन यानी 15 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि मंत्री अपने पहले दौरे में जिले के लिए कई अहम दिशा-निर्देश भी देंगे ।
प्रभारी मंत्री बनने से विकास को नई गति मिलने की उम्मीद
जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में गुरु खुशवंत के आगमन से स्थानीय लोगों में विकास को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। समर्थकों का मानना है कि युवा और ऊर्जावान मंत्री के रूप में वे जिले की समस्याओं को तेजी से सुलझाने और विकास कार्यों में नई गति देने का काम करेंगे। पहले दौरे को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए समर्थक दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं ।