बिलासपुर

राजपत्रिका : बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 12 की मौत की आशंका, कई घायल

राजपत्रिका : बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 12 की मौत की आशंका, कई घायल KSHITITECH

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। कई यात्री घायल हुए हैं। हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में हुआ, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

राजपत्रिका : बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 12 की मौत की आशंका, कई घायल KSHITITECH



हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक मासूम बच्चे को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर लाया गया। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा।

रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा। पूरे रेल रूट पर संचालन रोक दिया गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


हादसे के बाद रेस्क्यू टीमों को ट्रेन के केबिन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने केबिन में फंसे एक बच्चे का शव बाहर निकाला। कई यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही प्राथमिक इलाज दिया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान महिला आरक्षित बोगी को हुआ है, जहां से कई महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया। स्थानीय लोगों और राहत दलों की मदद से घायलों को लगातार बाहर निकाला जा रहा है।


रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के सटीक कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि सिग्नल या संचार तंत्र में गड़बड़ी इसकी वजह हो सकती है। फिलहाल पूरा प्रशासनिक तंत्र राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button