राजपत्रिका : मायके जाने पर नाराज पति ने गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

सीतापुर : जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मायके जाने पर नाराज पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका सात माह की गर्भवती थी। वह पति से अपने पेट में पल रहे बच्चे की दुहाई देकर जान की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा।
पुलिस के अनुसार, ग्राम जजगा कठरापारा निवासी राजू दास उर्फ बन्नू दास घर में किराने की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी मनबसिया माझी दुकान के काम में उसका हाथ बंटाती थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन राजू शराब और नशे का आदी था तथा अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। घटना के दिन राजू घर से बाहर गया था।
लौटने पर पत्नी को घर में न पाकर पता चला कि वह पड़ोसी महिला के कहने पर मायके चली गई है। इससे गुस्से में आकर आरोपी पत्नी के मायके पहुंचा और डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी राजू दास को गिरफ्तार कर हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।