बम्हनीडीह

राजपत्रिका : पूछेली रेत घाट का टेंडर आदर्श प्रताप सिंह के नाम

बम्हनीडीह  :  ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह के ग्राम पूछेली स्थित रेत घाट के लिए इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली कुल 428 आवेदनों के बीच कई आवेदन तकनीकी कारणों से निरस्त भी हुए, लेकिन अंततः भाग्य और योग्य प्रक्रिया के आधार पर टेंडर आदर्श प्रताप सिंह को मिला क्षेत्र में इस घोषणा के बाद चर्चा तेज हो गई है क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आवेदक सामने आए थे ग्रामीणों के अनुसार रेत घाट का संचालन हमेशा विवाद और प्रतिस्पर्धा से घिरा रहता है, ऐसे में इस बार चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न होना एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने तरीके से उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन अंत में चयन उसी का हुआ जिसने सभी जरूरी मानकों को पूरा किया ।

आवेदन प्रक्रिया में भारी प्रतिस्पर्धा

इस बार पूछेली रेत घाट के टेंडर के लिए कुल 428 आवेदन आए, जो अब तक के रिकॉर्ड में सबसे बड़ी संख्या है बड़ी संख्या में आवेदन आने से विभाग की स्क्रूटनी प्रक्रिया भी लंबी चली कई आवेदनों में दस्तावेज़ों की त्रुटियां, अधूरी जानकारी या निर्धारित शर्तें पूरी न होने के कारण आवेदन निरस्त किए गए इसके बाद बचे हुए आवेदनों में से पात्रता और शर्तों के आधार पर ही आगे की प्रक्रिया की गई पूरे चयन तंत्र को पारदर्शी बताया जा रहा है जब अंतिम सूची में आदर्श प्रताप सिंह का नाम सामने आया, तो आवेदकों और स्थानीय लोगों में चर्चा तेज हो गई कई लोगों ने इसे उनकी मेहनत और सही दस्तावेज़ प्रस्तुति का परिणाम बताया। वहीं, कुछ लोगों ने इसे किस्मत और समय की भूमिका बताया। ग्रामीणों के अनुसार पूछेली रेत घाट का टेंडर लंबे समय बाद साफ-सुथरे तरीके से मिलता दिखा और इस बार किसी तरह के विवाद सामने नहीं आए ।

प्रतिभागियों की उम्मीदें, प्रक्रिया पर विश्वास

अधिकांश प्रतिभागियों ने बताया कि उन्होंने अपनी किस्मत आज़माने के लिए फॉर्म भरा था हर आवेदक की अपनी उम्मीदें थीं, लेकिन प्रक्रिया पूरी तरह नियमबद्ध और निर्धारित शर्तों के तहत रही चयनित न होने के बावजूद कई प्रतिभागियों ने प्रक्रिया को संतोषजनक बताया और कहा कि सिस्टम पारदर्शी रहे तो प्रतिस्पर्धा निष्पक्ष बनी रहती है ग्रामीणों का मानना है कि रेत घाट के सुचारू संचालन से स्थानीय रोजगार और व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button