जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा: धान खरीदी के बीच बारदाना में लगी आग, 40 गठान जलकर राख

जांजगीर-चांपा : प्रदेश में धान खरीदी का सीजन चल रहा है, इसी बीच बारदाना में आग लगने की घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला आज रविवार को जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के लगरा सेवा सहकारी समिति से सामने आया है, जहां धान खरीदी केंद्र के सामने रखे बारदाने में अचानक आग लग गई।

घटना के अनुसार, चबूतरे में रखे नए बारदाने की करीब 40 गठानों में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते बारदाना जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि ये बारदाना एक दिन पहले ही प्राधिकृत अधिकारी द्वारा खाली कराया गया था। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन घटना से धान खरीदी केंद्र में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जलकर नष्ट हुए बारदाने की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर किसी अन्य कारण से यह घटना हुई।


धान खरीदी के दौरान बारदाना की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और आगे ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button