राजपत्रिका : बाबा घाट में रेत माफिया का कब्जा अनदेखी कार्रवाई से कांप रहे अधिकारियों के हाथ, शासन को करोड़ों के राजस्व का नुकसान

बम्हनीडीह : नगर पंचायत बम्हनीडीह के बाबा घाट में रेत माफियाओं का बोल बाला है खुलेआम रेत उत्खनन का खेल जारी है और उसे करोड़ों रुपये में बिलासपुर के व्यापारियों को बेचा जा रहा है प्रति दिन दर्जनों हाइवा और ट्रैक्टर के माध्यम से नदी से सीधा रेत निकाला जा रहा है, मगर खनिज विभाग कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रही है। आरोप है कि जब भी विभाग कार्रवाई करने निकलता है इसकी जानकारी माफियाओं को पहले से लग जाती है और वे सामान समेटकर फरार हो जाते हैं। यही वजह है कि लाख शिकायतों के बाद भी विभाग यहां एक भी बड़ी कार्रवाई नहीं कर सका है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने अब पंचनामा को अपना ढाल बना लिया है जैसे ही किसी गांव से रेत उत्खनन की शिकायत मिलती है वैसे ही विभाग के अधिकारी सरकारी गाड़ी का तेल जलाते हुए मौके पर पहुंच जाते हैं। वहां पहुंचकर पहले से खाली पड़ी जगह का पंचनामा तैयार कर लिया जाता है और उच्च अधिकारियों को यह रिपोर्ट सौंप दी जाती है । यही कारण है कि अब लोगों के बीच यह चर्चा है कि खनिज विभाग की पूरी कार्रवाई केवल औपचारिक बन कर रह गईं है ।
कार्रवाई से पहले ही मिल जाती है सूचना
बाबा घाट में रेत माफियाओं ने ऐसा सिस्टम बना रखा है कि खनिज विभाग की हर हलचल की खबर उन्हें पहले से मिल जाती है । जैसे ही अधिकारी अपनी गाड़ी में रवाना होते हैं, वैसे ही सूचना पहले से पहुंच जाती हैं। मौके पर पहुंचने से पहले ही जेसीबी, हाइवा और ट्रैक्टर गायब हो जाते नागरिकों ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों में से कुछ पर शक है जो अंदर खाने माफियाओं से मिले हुए हैं। यही वजह है कि हर बार कार्रवाई की भनक पहले ही लग जाती है।
कलेक्टर खुद पहुंचे, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
लगातार बाबाघाट से आ रही शिकायतें को लेकर 11 नवंबर मंगलवार की शाम खुद कलेक्टर बाबाघाट पहुंचे जहां उन्होंने मौके पर जाकर कई गाड़ियों पर कार्रवाई किया । मौके पर ही कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने खनिज अधिकारी को घाट पर कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया पर मगर खनिज विभाग के द्वारा कार्रवाई के नाम पर एक दो ट्रैक्टर ही पकड़ कर औपचारिकता निभाया । कलेक्टर के आदेश पर भी खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने पर ध्यान नहीं दिए और रेत माफियाओं का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है।
चंद गाड़ी जब्त कर बटोर रहे वाहवाही
शहर के नागरिकों ने बताया कि खनिज विभाग की कार्रवाई बस दिखावे की होती है जहां मौके पर 10 से 15 गाड़ियां रेत लोड करती दिखाई देती हैं, वहां अधिकारी सिर्फ एक या दो गाडियां पकड़कर अपनी वाहवाही बटोरते है। नागरिकों का कहना है कि यह सब दिखावे की कार्रवाई है ताकि विभाग की छवि बनी रहे और रेत माफियाओं का कारोबार भी चालू रहे कई बार नागरिकों ने अधिकारियों से निवेदन किया कि जेसीबी और मुख्य ठिकानों पर निगरानी रखी जाए, लेकिन अब तक छह जेसीबी में से एक भी मशीन नहीं पकड़ी जा सकी ।
वर्जन
माइनिंग सहित राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बना कर कार्रवाई के लिए भेजेंगे ।
जन्मेजय महोबे
कलेक्टर जांजगीर-चांपा
आज टीम गई थी, तीन ट्रैक्टर पकड़े भी हैं। विभाग के जो कर्मचारी टीम के आने की सूचना देते होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
अनिल साहू
जिला खनिज अधिकारी जांजगीर-चांपा




