राजपत्रिका : पत्नी की मौत के गम में 50 वर्षीय पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा : एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की पत्नी की 3 माह पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद से वह काफी परेशान रहने लगा था और पत्नी की मौत के वियोग में उसने अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले में वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार चैतमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाइसेमर निवासी किताब सिंह 50 वर्ष पिता स्व पूरन सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के दौरान पाया कि किताब सिंह की पत्नी कमलाबाई की तीन माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी पत्नी की मौत के बाद से किताब अक्सर गुमसुम रहता था और अकेले ही घर पर रहता था. बताया जाता है कि शनिवार की रात उसने अपने घर पर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.



