सक्ती

राजपत्रिका : सक्ति:महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत परिजनों का शव के साथ प्रदर्शन

सक्ति : सक्ति से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ क्रांति कुमार महाविद्यालय के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद मामला तनावपूर्ण हो गया है। बताया जा रहा है कि छात्र बलदेव गोंड क्रिकेट खेलकर लौट रहा था, तभी हाथनेवरा हाइवे पर एक दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और इस घटना के लिए जिम्मेदार कॉलेज अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button