जगदलपुररायपुर

राजपत्रिका : तिरुपति जा रही टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई 1 युवक की मौत ड्राइवर समेत 3 घायल

जगदलपुर-रायपुर : जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे 30 पर गुरुवार (18 दिसंबर) की सुबह एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर समेत 3 यात्री घायल हैं। घायलों में 1 महिला भी शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया है। मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, टूरिस्ट दर्शनार्थी बस दुर्ग से तिरुपति के लिए निकली थी।

राजपत्रिका : तिरुपति जा रही टूरिस्ट बस पेड़ से टकराई 1 युवक की मौत ड्राइवर समेत 3 घायल KSHITITECH




इस बस में दुर्ग समेत रायपुर के भी दर्शनार्थी थे। पुलिस के मुताबिक, बस में रायपुर के ज्यादा सवारी थे। बस में करीब 30 से 40 दर्शनार्थी थे। वहीं आज सुबह भानपुरी के नजदीक तारागांव के पास बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ है। पेड़ से टक्कर इतनी जोर की थी कि एक युवक तारकेश्वर साहू (18) की मौके पर ही मौत हो गई। ये राजनांदगांव जिले का रहने वाला था। इस टूरिस्ट बस में सहायक के काम के लिए आया था।



वहीं हादसे के बाद अन्य यात्री बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं सभी यात्रियों को पुलिस वाहन में भानपुरी पुलिस थाना लाया गया है। जहां इनके आगे की व्यवस्था होने से पहले ठहरने का बंदोबस्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button