नई दिल्ली

राजपत्रिका : दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन, हिंदू युवक की हत्या का विरोध

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। ढाका में हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर पड़े हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।


बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश

इस बीच भीड़ ने सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस की बैरिकेडिंग भी हटाने की कोशिश की। बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जमा भीड़ ढाका में हुई घटना के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकस

हालांकि इस प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकस थी। दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो। बांग्लादेश में हुई घटना का गुस्सा लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।


भीड़ ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की। इस दौरान भीड़ की पुलिस

अपने हाथों में तख्तियां लिए लोग बांग्लादेश की सत्ता और कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वही प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग बैरिकेडिंग पर चढ़कर हनुमान चालीसा पढ़ते हुए नजर आए।

बता दें कि बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद वहां हिंसा भड़क उठी। इस बीच ईशनिंदा के आरोप में हिंदू समुदाय के एक युवक दीपू चंद्र दास (25)की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को आग लगा दी गई।


दीपू चंद्र दास मैमनसिंह शहर में एक कारखाने में काम करता था। भीड़ कारखाने के बाहर जमा हो गई थी और वहां दीपू चंद्र दास को बाहर निकाल कर तब तक उसे पीटा गया जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। फिर भीड़ ने उसके शव को पेड़ से लटकाया और आग लगा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button