राजपत्रिका : झाड़-फूंक के बहाने बैगा ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

भिलाईनगर : नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग बालिका से बैगा द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने थाना नंदिनी नगर में 24 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री का स्वास्थ्य खराब होने से 22 दिसंबर को परसबोड़ बेमेतरा निवासी बाडू बैगा को इलाज व झाड़-फूंक कराने अपने घर ग्राम बुलाई थी. झाड़-फूंक करने के बाद नींबू को लेकर फेंकने जाने बोलकर बैगा पीड़िता को अपने साथ घर से थोड़ी दूर ले गया. नर्सरी के अंदर ले जाकर डरा-धमका कर दुष्कर्म करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैगा (25 वर्ष) निवासी परसबोड़ थाना साजा जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया.




