सक्ती

राजपत्रिका : सक्ती:नाबालिग चालक की लापरवाही से मासूम की मौत

सक्ती : जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जैजैपुर थाना क्षेत्र के भोथिया गांव में नाबालिग ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि गांव की गली में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लोहे के खंभे से टकरा गई। ट्रैक्टर की टक्कर से खंभा टूटकर पास में खड़े बच्चे के ऊपर गिर गया।



खंभे की चपेट में आने से 9 वर्षीय मोनिक चंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोनिक, दिनेश चंद्रा का इकलौता पुत्र था। हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जैजैपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहीहै.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button