छत्तीसगढ़

राजपत्रिका : मकर संक्रांति के बाद होगी कड़ाके की ठंड की वापसी, तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट के आसार

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड की वापसी मकर संक्रांति के बाद होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. इससे कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं. अभी नमी के प्रभाव से पारा धीमे-धीमे ऊपर चढ़ रहा है और अगले तीन दिन इसका असर रहने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर का दर्ज किया गया है.


वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में निचले स्तर पर नमी युक्त हवा का प्रदेश में प्रवेश हो रहा है. इसके प्रभाव ने नीचे जाने वाला पारा ऊपर की ओर खिसक रहा है. इसका बहुत ज्यादा ठंड पर नहीं हो रहा है क्योंकि नमी आने के पहले न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे जा चुका है. अगले तीन दिन में होने वाली बढ़ोतरी के बाद मैदानी इलाकों पारा एक से दो डिग्री तक ऊपर जा सकता है.

पिछले चौबीस घंटे में सरगुजा संभाग में ठंड बरकरार रही. वहीं रायपुर समेत मध्य हिस्से में तापमान अपनी सामान्य स्थिति में रहा. अगले चौबीस घंटे में इसमें थोड़ी बढ़ोतरी होने के आसार है और प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलने की संभावना है. इसके बाद विक्षोभ का असर कम होगा और तापमान में गिरावट के बाद ठंड की वापसी होगी. रवि-सोमवार की दरम्यानी रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.5 और अधिकतम 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आज राजधानी रायपुर में घनी धुंध छाई रह सकती है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया.


ठंड बढ़ने के चलते रायगढ़ जिले में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की कक्षाएं दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक होंगी.

एक शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे. यह आदेश 10 जनवरी से 17 जनवरी तक लागू रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button