राजपत्रिका : जांजगीर चांपा मे महिला से अनाचार के मामले में आरोपी गिरफ्तार, अजाक थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा : महिला के साथ अनाचार के गंभीर मामले में थाना अजाक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण चतुर्वेदी उम्र 35 वर्ष, निवासी पुराना चंदनिया पारा जांजगीर के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा पीड़िता महिला को पूर्व में सहयोग करने का हवाला देकर लगातार परेशान किया जा रहा था। दिनांक 9 जनवरी 2026 को आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट करते हुए जबरन अनाचार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना अजाक जांजगीर में अपराध क्रमांक 04/2026 दर्ज कर धारा 69, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस एवं 3(2)(5) एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
महिला के विरुद्ध घटित इस अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना अजाक पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। डीएसपी अजाक सतरूपा तरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में डीएसपी सतरूपा तरम के नेतृत्व में एएसआई रामेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक गणेश कौशिक, रामकृष्ण खैरवार, महिला आरक्षक पूनमलता, आरक्षक अंचल काटकवार, मंगल नेताम, महिला आरक्षक सीमा साहू एवं नीलिमा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराधों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




