जांजगीर चांपापामगढ़

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा:मिड-डे-मिल खाने के बाद 12 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, CHC में भर्ती

जांजगीर-चांपा : जिले के पामगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद 12 छात्र-छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत होने पर तत्काल परिजनों को सूचना दी गई और सभी को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।


जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्कूल में कुल 127 बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया था। भोजन के कुछ समय बाद 12 बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों का उपचार जारी है और डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम देवेंद्र चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही मध्याह्न भोजन के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट दो से तीन दिनों में आने की संभावना जताई गई है।

बताया गया कि गुरुवार को मध्याह्न भोजन में पत्ता गोभी की सब्जी और मिक्स अचार परोसा गया था। प्रारंभिक तौर पर मिक्स अचार से फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ डॉ. रश्मि धीरही ने बताया कि कुछ बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत थी। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। दो-तीन बच्चों के परिजन उन्हें उपचार के बाद अपने साथ घर ले जा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button