जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर-चांपा मोहतरा में फ्लाई ऐश प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का उग्र विरोध, शिवरीनारायण–बिर्रा मार्ग पर चक्का जाम, भारी वाहनों की आवाजाही ठप

जांजगीर-चांपा :जिले के ग्राम पंचायत मोहतरा में फ्लाई ऐश प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को सड़कों पर फूट पड़ा। लंबे समय से प्रदूषण की समस्या झेल रहे ग्रामीण बड़ी संख्या में एकजुट होकर शिवरीनारायण–बिर्रा मुख्य मार्ग पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के चलते मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।



ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र से लगातार गुजरने वाले फ्लाई ऐश ढोने वाले भारी वाहनों के कारण गांव का पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उड़ती फ्लाई ऐश से गांव का स्कूल परिसर और खेल मैदान पूरी तरह प्रदूषित हो चुके हैं, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य और खेल गतिविधियों पर गंभीर असर पड़ रहा है। इसके अलावा गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तालाब, चारागाह और नाला क्षेत्र में फ्लाई ऐश जमा होने से जल स्रोत और पशुओं के लिए चारा क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है।


ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मजबूर होकर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने फ्लाई ऐश की ढुलाई पर तत्काल रोक लगाने, खुले में डंपिंग बंद करने और फ्लाई ऐश को कंपनी परिसर के भीतर ही डंप करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रदूषण से क्षतिग्रस्त खेल मैदान, चारागाह और नाला क्षेत्र को पूर्व स्थिति में बहाल करने की मांग भी उठाई है।


मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवा मौजूद हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्वरित व ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चक्का जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अमला मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button