कोरबा

राजपत्रिका : कोरबा मेडिकल कॉलेज परिसर में लगी आग : मेडिकल वेस्ट जला, दमकल की टीम ने पाया काबू

कोरबा : कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज परिसर में अचानक आग लग गई। कॉलेज परिसर के पीछे स्थित मेडिकल वेस्ट साइट में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मरचुरी के कर्मचारी दामोदर ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं और पास में स्थित सुलभ शौचालय की ओर बढ़ रही थीं। अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई गई है। गर्मी के मौसम में आग की घटनाएं आम हो जाती हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है।

जिले में इस तरह की आपात स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न संस्थानों जैसे नगर पालिका निगम, छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी, एनटीपीसी, एसईसीएल, आईओसी और बाल्को के पास दमकल वाहन उपलब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button