महाकुंभरायपुर

राजपत्रिका : महाकुंभ : बच्चे की तरह मां गंगा की गोद में खेलते नजर आए डिप्टी सीएम अरुण साव, बोले- माता की गोद में जैसे बालक होता है वैसी ही अनुभूति हो रही है

महाकुंभ : त्रिवेणी संगम में स्नान लगाने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम अपने पूरे मंत्रिमडल के साथ यहां पहुंचे हैं. सभी भक्ति में डुबे हुए नजर आए. प्रयागराज एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र आने के बीच सभी ने बस में भजन भी गाया. फिर सभी संगम पहुंचे. यहां छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव मां गंगा की गोद में अठखेलियां करते नजर आए. वे नदी में ऐसे खेल रहे थे मानों जैसे कोई बालक मां की गोद में खेलता है.

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है गंगा मईया की गोद में. सनातन के महापर्व महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिला है. मन में बड़ा आनंद है. देश और छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि की कामना हम गंगा मईया से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माता की गोद में जिस तरह बच्चे होते हैं, वैसी ही अनुभूति यहां पर हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button