गौरेला पेंड्रा मरवाही

राजपत्रिका : रिटायर्ड बैंककर्मी से जमीन बिक्री के नाम पर 27 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पेंड्रा : जीपीएम जिले के पेंड्रा में जमीन बिक्री के नाम पर रिटायर्ड बैंककर्मी से 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. न्यायालय के आदेश के बाद प्रॉपर्टी डिलर श्रवण अग्रवाल के खिलाफ पेंड्रा थाना में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पेंड्रा पुलिस को अंतिम प्रतिवेदन पेश करने का आदेश दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 6 साल पहले यानी 2019 में स्थानीय निवासी मदनलाल पांडेय ने परिचित श्रवण कुमार अग्रवाल से अपनी पत्नी के नाम पर 27 लाख रुपए में 66 डिसमील जमीन खरीदा था. आरोपी ने उस वक्त दावा किया था कि मुख्य मार्ग से लगी 5 डिसमिल जमीन मुख्य मार्ग से लगी हुई है और इससे लगी हुई 61 डिसमिल जमीन को भी बेचा जाएगा. प्रार्थी मदनलाल ने राशि का भुगतान कई किश्तों में किया था.

अलग-अलग किस्तों में भुगतान
18 अप्रेल 2019 को 2.90 लाख रूपये का भुगतान

22 अगस्त 2019 को दो लाख रूपये का भुगतान

23 सितंबर 2019 को तीन लाख रूपये आहरण कर दो लाख ब्यासी हजार रूपये का भुगतान

27 अक्टूबर 2020 को 7 लाख 50 हजार रूपये का भुगतान

09 दिसंबर 2020 को 2 लाख 50 हजार रूपये का भुगतान

10 दिसंबर 2020 को 9 लाख 28 हजार रूपये बैंक में ट्रांसफर कराया गया

कुछ समय बाद मदनलाल को पता चला कि 5 डिसमिल को छोड़कर शेष 61 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री अबतक नहीं हुई है. उन्होंने जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो आसपास के किसानों ने आपत्ति जताई और बताया कि वह जमीन मुख्य मार्ग पर नहीं है. मदनलाल पाण्डेय ने इस बारे में श्रवण कुमार से बात की, तो उसने रजिस्ट्री कराने और कब्जा दिलाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मदनलाल ने न्यायालय में परिवाद पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुमारी सीमा जगल्ला ने थाना पेंड्रा को मामले की जांच कर अंतिम प्रतिवेदन पेश करने का आदेश दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button