राजपत्रिका : पुलिस ने जब्त किया 26 लाख का अंग्रेजी शराब

भिलाई : जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डांडेसरा से सीएसपी छावनी हरीश पाटिल एवं उनकी टीम के द्वारा 361 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। बताया जाता है कि मार्केट में इसकी कीमत करीब 26 लाख रूपये है। पुलिस ने मौके से तस्करों के माध्यम से पहुंची शराब की लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले दो ग्रामीण युवकों को दबोचा गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों में धनराज निषाद व विजय निषाद हैं। दोनों ही डांडेसरा के रहने वाले हैं जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अंग्रेजी शराब महाराष्ट्र की है। इतनी संख्या में शराब की पेटियां यहां लाए जाने को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में दुर्ग पुलिस ने पाटन क्षेत्र के फुंडा से पांच सौ पेटी गोवा ब्रांड मध्यप्रदेश की शराब पकड़ी थी।
अब जेवरा सिरसा चौकी के डांडेसरा में 361 पेटी महाराष्ट्र की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने को बताया कि रात्रि गश्त के दौरान आज सुबह उन्हें जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतारा जा रही है। इस सूचना के आधार पर उनकी टीम के द्वारा तत्काल डांडेसरा पहुंचकर छापा मारा गया। जहां 361 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। श्री पाटिल ने बताया कि प्रीमियम व्हिस्की शराब महाराष्ट्र की है।
जिसे तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाया गया। घटनास्थल से दो आरोपी धनराज निषाद एवं विजय निषाद दोनों ही ग्राम डंडेसरा के रहने वाले हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा शराब की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया गया। जबकि मुख्य आरोपी घटना स्तर से फरार हो चुके हैं। मुख्य आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।