राजपत्रिका : 3 हादसों में 6 की मौत:घर में चल रही थी बर्थडे पार्टी की तैयारी सड़क हादसे में युवक व साथी की मौत

रायगढ़ : प्रदेश में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 6 लोगों की माैत हो गई। जांजगीर, रायगढ़ व कवर्धा में ये हादसे हुए हैं। जांजगीर में एक युवक की उसके बर्थ-डे के दिन ही साथी के साथ मौत हाे गई। पुलिस के अनुसार, बेटे के जन्मदिन पर पूरा परिवार शाम को बर्थ डे पार्टी की तैयारी में जुटा था। इसी बीच दोस्त के साथ घर लौटते समय चांपा पीआईएल गेट के पास हाइवा की टक्कर से युवक की मौत हो गई। देर शाम केक काटने के बजाय पिता ने बेटे की अर्थी को कांधा देते हुए अंतिम संस्कार किया।
बाराद्वार के पलाड़ी चौक निवासी यदु बरेठ के दो बेटे थे। कुछ साल पहले उसके बड़े बेटे की मौत हो गई थी। घर पर उसका छोटा बेटा रविंद्र बरेठ और एक बेटी है। गुरुवार को रविंद्र का जन्मदिन भी था। दोपहर में रविंद्र बरेठ(21) अपने दोस्त संतोष (25) के साथ एक्टिवा से चांपा आया। यहां काम पूरा कर दोनों एक्टिवा से घर वापस लौट रहे थे।
लौटते समय दोपहर लगभग ढाई बजे पीआईएल गेट से कुछ दूरी पर उनकी एक्टिवा को तेज गति से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी। दोनों युवक हाइवा के पहिए के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर दुर्घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के संबंध पूछताछ कर शव को पीएम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया।