रायपुर

राजपत्रिका : रायपुर में ये क्या हो रहा है? इनको तो पुलिस का भी डर नहीं है

रायपुर : 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद गुढ़ियारी थाना इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियों ने अविनाश कोसले नामक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर जबरन स्कॉर्पियो में बिठाकर ले जाने की कोशिश की। पीड़ित युवक के अनुसार, आरोपियों ने करीब एक घंटे तक उसे गाड़ी में घुमाया और लगातार मारपीट की, फिर उसे भारत माता चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी की रात चुनाव समाप्त होने के बाद अविनाश कोसले अपने घर के बाहर गली में दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी रात 1:00 बजे के करीब आरोपी रूपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ धृतलहरें अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और चुनावी विवाद को लेकर अविनाश से गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ते ही आरोपियों ने अविनाश के साथ लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसे जबरन अपनी स्कॉर्पियो में बिठाया और इलाके में घुमाते रहे। रात 2:00 बजे के आसपास आरोपी पीड़ित युवक को भारत माता चौक के पास फेंककर फरार हो गए।

पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके के पुराने बदमाश मनजीत सिंह के गिरोह से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button