राजपत्रिका : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल को दिया गया प्रशिक्षण

सक्ती : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जनपद पंचायत डभरा में स्वामी आत्मानंद स्कूल में, जनपद पंचायत मालखरौदा में पी एम श्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में और जनपद पंचायत सक्ती में सेजेस सक्ती में निर्वाचन हेतु मतदान दल के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, मतदान अधिकारी क्रमांक 02, एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 03 को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी मतदान दलों के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्वाचन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण देते हुए निष्पक्ष चुनाव कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में बालेश्वर राम एस.डी.एम. डभरा, संजय मिंज तहसीलदार डभरा, सी. के. आदिले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत डभरा, आशीष पटेल, नायब तहसीलदार डभरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी, निर्वाचन प्रभारी व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
